Yuvraj Singh is considered to be one of the greatest cricketers from India, due to his multiple match-winning performances for the country. The all-rounder was also expected by many fans to become the national team captain, and so did the Punjab native. But in the end, the left-hander was overlooked by the cricket board for the captaincy role, and it was given to MS Dhoni. Yuvraj stated that he expected to skipper India in the inaugural 2007 T20 World Cup before Dhoni was named captain for the tournament.
Team India का कप्तान कौन नहीं बनना चाहता है. हर किसी की ख्वाहिश होती है. कि वो देश का कप्तान बनें. देश को लीड करें. और भारत जैसे देश में तो हर किसी का सपना होता है. कप्तानी करना बड़ी बात हो जाती है. Yuvraj Singh भी कप्तान बनना चाहते थे. लेकिन, उनकी कप्तानी की ख्वाहिशों के बीच Mahendra Singh Dhoni आ गए. और सपना टूट गया. Yuvraj Singh ने इस बात का खुद खुलासा किया है कि वो कप्तान बनना चाहते थे. उन्हें उम्मीद थी कि T20 world Cup में उन्हें Team India का कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. पूरे 14 साल बाद उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
#YuvrajSingh #MSDhoni #TeamIndia